इंडियन बनाम भारत की चर्चा अब राजनीतिक गलियारों से निकल कर सोशल मीडिया पर आ गयी है ट्वविटर पर भी ये चर्चा गर्म है, ट्विटर यूजर एक बाद एक मज़ेदार ट्वीट कर रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा की अब दुनिया की सबसे महंगी स्पोर्ट्स लीग और आईपीएल (IPL) अब बीपीएल (BPL) बन जाएगी. जिसका मतलब है बिलो पावर्टी लाइन
एक ट्विटर यूजर ने तो ISRO को BSRO बना दिया
वहीं एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि बिट्स पिलानी के छात्रों के लिए बड़ा दिन है, क्योंकि 'इंडिया' का नाम बदलकर भारत करने के बाद अब सभी 'आईआईटी' (IIT) को 'बिट्स' (BITS) कहा जाएगा.
एक ट्विटर यूजर लिखते हैं की मुंबई इंडियन मुंबई भारत बन जाएगा.