G-20 Summit: एक दिसंबर से G-20 की अध्यक्षता की कमान संभालने वाले भारत की दुनियाभर में तारीफ हो रही है. अब फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) हिंदुस्तान के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है कि मेरे दोस्त नरेंद्र मोदी दुनिया में शांति लाने के लिए सभी देशों को एकजुट करेंगे.
ये भी पढ़ें: Raju Theth Shot Dead: गैंगस्टर राजू ठेठ की हत्या मामले में सभी 5 आरोपी गिरफ्तार, हथियार-कारतूस बरामद
उन्होंने पीएम मोदी के साथ अपनी एक तस्वीर को शेयर कर ट्वीट किया कि, 'एक धरती, एक परिवार, एक भविष्य. भारत ने #G20India की अध्यक्षता संभाल ली है! मुझे अपने मित्र @NarendraModi पर पूरा भरोसा है कि वो हमें शांति और अधिक स्थायी दुनिया बनाने के लिए एकसाथ लाएंगे.