G-20 सम्मेलन के लिए सुरक्षा चाकचौबंद है और इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस पाकिस्तानी हैंडलर समेत 15 आतंकियों पर विशेष नजर रखी जा रही है. स्पेशल सेल के सीनियर ऑफिसर ने जानकारी दी कि पाकिस्तानी हैंडलर के अलावा ISI और दिल्ली में वारदात को अंजाम देकर फरार होने वाले आतंकी भी पुलिस की रडार पर हैं.
पुलिस को इनपुट मिले हैं कि G-20 सम्मेलन के दौरान खालिस्तानी समर्थक माहौल बिगाड़ सकते हैं और इसलिए ही पुलिस थानों में एक-एक एंटी ग्राफ्टी टीम का गठन किया गया है. इस एंटी ग्राफ्टी टीम के पास एक किट होगी जिसमें स्प्रे और अन्य सामान भी होगा, अगर इस दौरान किसी खालिस्तानी समर्थक ने दीवार पर नारे या कुछ लिखने की कोशिश की तो उसे तुरंत स्प्रे की मदद से मिटा दिया जाएगा.
नई दिल्ली जिले के सभी थानों में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं और TV स्क्रीन की संख्याओं को बढ़ा दिया गया है. चप्पे-चप्पे पर CCTV से नजर रखी जा रही है. चाणक्युपरी, तुगलक रोड, तिलक मार्ग व संसद मार्ग इलाके में ज्यादा चौकसी रखने का आदेश है.
आदेश के मुताबिक G-20 सम्मेलन के दौरा नई दिल्ली इलाके में कहीं भी गाड़ी को पार्क नहीं किया जा सकेगा. अगर इस दौरान कोई गाड़ी खड़ी मिली तो उसे तुरंत हटा दिया जाएगा.
G20 Summit News: किसी दुल्हन से कम नहीं लग रही रोशनी से जगमग दिल्ली, देखें Video