रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन G-20 में हिस्सा लेने के लिए भारत आ सकते हैं. दरअसल, सोमवार को राष्ट्रपति भवन क्रेमलिन के मुताबिक रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने को लेकर अब तक इनकार नहीं किया है. हालांकि राष्ट्रपति भवन की ओर से यह भी जानकारी साझा की गई है कि फिलहाल इसपर कोई फैसला नहीं लिया गया है.
यह सम्मेसलन 9-10 सितंबर को हिंदुस्तान की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. गौरतलब है कि पुतिन लगातार पिछले दो सालों से जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा नहीं ले रहे हैं लेकिन अब वे भारत में आयोजित शिखर सम्मेलन में आ सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच रूसी राष्ट्रपति का भारत दौरा बेहद अहम हो जाएगा.