G-20 Summit: जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए राजधानी दिल्ली दुल्हन की तरह सजकर तैयार है. जगह-जगह भारत का समृद्ध इतिहास और भविष्य में भारत की संभावनाएं तस्वीरों के जरिए उकेरी गई हैं. भारत मंडपम पर नटराज की प्रतिमा से लेकर सड़कों पर की गई पेंटिंग्स में देश की संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है.
भारत मंडपम के पास भैरों रोड पर भी मनमोहक मूर्तियां रखी गई हैं, जिनमें भारतीय संगीत की झलक दिखाई गई है. मूर्तियों में एकतारा और घटम के दिखाया गया है. जिसमें एक स्टेच्यू के रूप में बना आदमी एक अनोखा तार वाद्ययंत्र बजा रहा है और उसके बगल में बैठा आदमी घटम बजा रहा है. ये एक मिट्टी का बर्तन होता है, जो एक गहरी, गुंजायमान ध्वनि और मिट्टी जैसी ध्विन पैदा करता है.
यहां भी क्लिक करें: G20 Summit: विदेशी मेहमानों से पहले ही हम आपको घुमा लाते हैं 'भारत मंडपम', अंदर से ऐसा दिखता है...
बता दें कि जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन 9 से 10 सितंबर तक प्रगति मैदान में नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र भारत मंडपम में होगा.