जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन नई दिल्ली पहुंच चुके हैं. बाइडेन दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत आये हैं . जो बाइडन अपनी पत्नी जिल बाइडन के बीमार होने की वजह से अकेले ही भारत पहुचे हैं.
बाइडेन के साथ दुनियाबर के ताकतवर नेताओं का दिल्ली में आगमन जारी है. इस कड़ी में जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा अपनी पत्नी के साथ नई दिल्ली पहुंच चुके हैं. अब तक भारत पहुंचने वालों में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, दक्षिण अफ्रीका के प्रधानमंत्री और ब्रजाील की पीएम भी शामलि हैं.