G-20 SUMMIT: अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (US Secretary of State Blinken) को राजधानी दिल्ली में ऑटोरिक्शा (Autorickshaw) की सवारी करते देखा गया. इसे लेकर उन्होंने खुद ट्वीट कर एक तस्वीर ( Blinken Photos) शेयर की है. ब्लिंकन ने अमेरिका -भारत रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने में मदद करने के लिए भारत के अलग अलग राज्यों में स्थित American Consulates के कर्मचारियों को शुक्रिया कहा है.
QUAD: दिल्ली में क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक, आखिर क्वाड से क्यों खौफ खाता है चीन ?
ब्लिंकन ( US Secretary of State) ने ट्वीट में लिखा कि भारत में अमेरिकी दूतावास, हैदराबाद, कोलकाता चेन्नई और मुंबई में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के हमारे कर्मचारियों और उनके परिवारों से मिलकर खुशी हुई. मैं लोगों से लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करने और भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उनकी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता के लिए बहुत आभारी हूं.'