देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले मेहमानों को डिनर के लिए इनवाइट किया है. लेकिन लिए जो आधिकारिक निमंत्रण भेजा गया है. इस निमंत्रण में पहली बार रिपब्लिक ऑफ इंडिया की जगह रिपब्लिक ऑफ भारत शब्द का इस्तेमाल किया गया है. जी-20 शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में आयोजित होने जा रहा है.
राष्ट्रपति मुर्मू के भारत शब्द के इस्तेमाल को संघ प्रमुख मोहन भागवत की अपील से जोड़कर देखा जा रहा है. क्योंकि शुक्रवार को गुवाहाटी में एक प्रोग्राम के दौरान मोहन भागवत ने कहा था कि 'देश को इंडिया नहीं बल्कि भारत कहा जाए'.