जी-20 समिट में आए विदेशी मेहमान महात्मा गांधी को नमन करने राजघाट पर पहुंचे जहां प्रधानमंत्री मोदी सभी विदेशी मेहमानों का स्वागत किया. इस दौरान पीएम मोदी ने जी-20 नेताओं को खादी का स्टॉल पहनाकर सम्मानित किया. राजघाट पहुंचने वाले नेताओं में जी20 देशों के राष्ट्राध्यक्ष, प्रतिनिधि शामिल रहे.
यहां भी क्लिक करें: G20 Summit: अक्षरधाम मंदिर पहुंचे ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक, हिंदू होने पर जताया गर्व
बता दें कि आज G20 समिट का दूसरा दिन है. आज भारत 2024 में जी20 की अध्यक्षता की जिम्मेदारी ब्राजील को सौंपेगा. आज के शेड्यूल की बात करें, तो दिल्ली में मौजूद दुनिया के बड़े नेता सुबह 8 से 9 बजे के बीच महात्मा गांधी की समाधि स्थल पर पहुंचेंगे और पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. सुबह 10 बजे के बाद G20 समिट का तीसरा और आखिरी सेशन (वन फ्यूचर) शुरू होगा.