Russia: रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (Minister Sergey Lavrov) ने गुरुवार को जी-20 की बैठक (G20 meet) में पश्चिमी देशों के 'अभद्र व्यवहार' पर भारत से माफी मांगी है. जी-20 के विदेश मंत्रियों की बैठक में अपने भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि पश्चिमी देशों ने जी-20 के मुख्य एजेंडे को तमाशा बनाकर रख दिया है.
सर्गेई ने कहा कि- अमेरिका के नेतृत्व वाले पश्चिमी देशों के कारण जी-20 की बैठकों में यूक्रेन का मुद्दा हावी हो गया है, जिस कारण जी-20 में भारत की ओर से उठाए गए विकास के मुद्दे कहीं पीछे छूट गए हैं. रूस की सरकारी न्यूज एजेंसी स्पूतिक के मुताबिक रूसी विदेश मंत्री ने पश्चिमी देशों को बैठक के दौरान फटकार भी लगाई.
यहां भी क्लिक करें: G20 Summit: दिल्ली में अमेरिका, UK, कनाडा समेत 7 देशों ने भारत को दिया 'झटका', ये है वजह