G20 Meeting: आगामी जी20 बैठक (G20 Meeting) से पहले श्रीनगर में सुरक्षा कड़ी (Security tightened in Srinagar) कर दी गई है. जहां एक ओर शहर में कमांडो तैनात (Commando Deployed) हैं. वहीं, दूसरी ओर मरीन कमांडो डल झील में गश्त (Marine commandos patrolling Dal Lake) कर रहे हैं. बता दें, NSG कमांडो ने अगले सप्ताह होने वाले जी20 बैठक के लिए शहर के लाल चौक इलाके में तलाशी (Lal Chowk area) और सुरक्षा अभियान चलाया. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने लाल चौक इलाके में होटलों की जांच की .
ये भी पढ़ें : PM मोदी राष्ट्र को कब समर्पित करेंगे नवनिर्मित संसद भवन? लोकसभा अध्यक्ष ने दिया न्योता
शहरों में तलाशी के अलावा डल झील के किनारे शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर के आसपास कमांडो तैनात किया गया है. इसके अलावा समुद्री कमांडो सुरक्षा अभ्यास के तहत डल झील में गश्त कर रहे हैं. साथ ही जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर चौकियों को मजबूत किया गया है और सभी वाहनों की जांच की जा रही है.
इस बीच एहतियातन श्रीनगर में कई स्कूलों जी20 बैठक संपन्न होने तक बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. इन स्कूलों में 25 मई तक ऑनलाइन कक्षाएं होंगी. गौरतलब है कि श्रीनगर में जी20 की बैठक से पहले आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर में हमलों को तेज कर दिया है. इस साल, जम्मू क्षेत्र में चार हमलों में दस सुरक्षाकर्मियों और सात नागरिकों की मौत हुई है.