जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत आए दुनियाभर के खास मेहमान नई दिल्ली में भारत मंडपम पहुंच रहे हैं. इस कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज का पीएम मोदी ने भारत मंडपम में जोशिले अंदाज में स्वागत किया. उसके बाद कनाडा के पीएम जस्टिन टुडो भी भारत मंडपम में दस्तक दी. जस्टिन टुडो के स्वागत के लिए भी पीएम मोदी खास अंदाज में नजर आए.
जापान के पीएम फुमियो किशिदा, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो, यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन ज़ायद अल नाहयान, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस, विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा दिल्ली के प्रगति मैदान में G20 समिट के आयोजन स्थल भारत मंडपम में पहुंच गए हैं.