India G-20 Presidency: सीमा विवाद के बीच भारत (India) ने चीन (China) और पाकिस्तान (Pakistan) को कड़ा संदेश देते हुए आगामी G-20 और Y-20 की बैठक जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में आयोजित कर रहा है. यह बैठक 26 से 28 अप्रैल और 22 से 24 मई को आयोजित होगी. सरकारी अधिकारियों के मुताबिक, इस शिखर सम्मेलन में करीब 80 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं की है कि कितने देशों ने अब तक इस बैठक में शामिल होने के लिए हामी भरी है. क्योंकि जी-20 में कई ओआईसी समूह के सदस्य देश भी हैं. जिन्होंने जम्मू कश्मीर पुनर्गठन का विरोध किया था.
वही जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में जी-20 कार्यक्रम आयोजित करने के भारत के कदम को 'गैरजिम्मेदाराना' करार देते हुए पाकिस्तान ने कहा कि भारत का यह कदम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों और संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतरराष्ट्रीय कानून के सिद्धांतों का उल्लंघन है." इसके अलावा पाकिस्तान ने यह आरोप भी लगाया कि भारत श्रीनगर और लेह में जी-20 की बैठक आयोजित कर अपने एजेंडे को बढ़ावा दे रहा है.
बता दें कि चीन ने इससे पहले 26 मार्च को अरुणाचल प्रदेश की राजधानी इटानगर में हुई जी-20 की प्रतिनिधियों की बैठक में भी हिस्सा नहीं लिया था.