2023 G20 New Delhi summit: भारत की मेजबानी में हो रही G-20 बैठक में भारत को तगड़ा झटका लगा है. मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से जानकारी दी गई है कि ग्रुप ऑफ सेवन (G-7) देशों ने रूस से तल्ख रिश्ते की वजह से 'फैमिली फोटो' का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया. इससे पहले यूक्रेन जंग पर मतभेद की वजह से निजी वजहों का हवाला देकर जापान-दक्षिण कोरिया जैसे अहम देशों के विदेश मंत्री भी G-20 बैठक में शामिल होने से किनारा कर चुके हैं.
G-7 देशों में अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली और जापान शामिल हैं. हालांकि, सूत्रों ने बताया कि G-7 देशों ने रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के संबोधन का बहिष्कार नहीं करने का फैसला लिया.
बता दें कि इससे पहले 2022 में इंडोनेशिया के बाली में हुए G-20 सम्मेलन में भी G-7 देशों के विदेश मंत्री फैमिली फोटो में शामिल नहीं हुए थे.
ये भी देखें- G-20 विदेश मंत्रियों की बैठक से पहले चीन के बदले तेवर, कहा- भारत के साथ रिश्ते बेहद अहम