नई दिल्ली इलाके में G20 सम्मेलन के दौरान एक भी कार्यालय, दुकान आदि व्यावसायिक परिसर नहीं खुलेगा लेकिन खड़ग सिंह मार्ग स्थित कई राज्यों और केंद्र सरकार के कई मंत्रालयों के इंपोरियम वाली मार्केट बाकी दिनों की तरह ही गुलजार रहेंगी.
अहम ये है कि ये दुकानें आम लोगों के लिए नहीं बल्कि G20 सम्मेलन के लिए दिल्ली आ रहे मेहमानों के लिए खुलेंगी. G20 सम्मेलन में आने वाले गेस्ट्स को केंद्र सरकार ने मशहूर मार्केट्स घुमाने का फैसला लिया है.
बता दें कि इन दुकानों में बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं और यही कारण है कि इन्हें खोलने का फैसला लिया गया है. हालांकि, भारत मंडपम में बकायदा सभी भारतीय राज्यों के सामानों की स्टॉल्स भी लगाई जाएंगी. दिल्ली हाट, खान मार्केट और मालचा मार्ग मार्केट में मेहमानों के जाने का कार्यक्रम है.
G20 Summit: शुरू हुआ मेहमानों के दिल्ली पहुंचने का सिलसिला, भारत के लिए रवाना हुए जो बाइडेन