G20 Summit: दिल्ली में आयोजित होने वाले G-20 शिखर सम्मलेन के मद्देनजर रविवार 3 सितंबर को भी G-20 समिट की फुल ड्रेस रिहर्सल (full dress rehearsal) हो रही है जिसको देखते हुए ट्रैफिक में बदलाव (traffic diversion) किया गया है. एडवाइजरी (delhi police advisory) के मुताबिक पुलिस आज के दिन तीन रिहर्सल करेगी, जिसका समय सुबह 8 बजे से 9 बजे तक, 9.30 बजे से 10.30 बजे तक और दोपहर 12.30 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा. ऐसे में इसमें कई रूट्स को डायवर्ट किया गया है साथ ही दिल्ली पुलिस ने यात्रियों को शनिवार और रविवार को मेट्रो सेवा का उपयोग करने की सलाह दी है. ऐसे में अगर आप इन दोनों दिनों में घर से निकलते हैं तो फंस सकते हैं. इसलिए घर से निकलने से पहले देख लें कौन से रास्ते रहेंगे बंद और किन रूट्स को किया गया है डायवर्ट.
कारकेड रिहर्सल के दौरान सरदार पटेल मार्ग-पंचशील मार्ग, सरदार पटेल मार्ग-कौटिल्य मार्ग, गोल मेथी चौराहा, मानसिंह रोड चौराहा, सी-हेक्सागन, मथुरा रोड, जाकिर हुसैन मार्ग-सुब्रमण्यम भारती मार्ग, भैरों मार्ग- पर यातायात प्रतिबंधित है. इसके अलावा रिंग रोड, सत्य मार्ग/शांतिपथ राउंड अबाउट, जनपथ-कर्तव्यपथ, बाराखंभा रोड रेड लाइट, टॉल्स्टॉय मार्ग और विवेकानंद मार्ग की तरफ जाने वाले रूट्स बंद हैं.