दिल्ली दो दिवसीय 18 वें G20 सम्मेलन के लिए दिल्ली पूरी तरह से तैयार है. दिल्ली में 9 से 10 सितंबर को G20 सम्मलेन होने जा रहा है, जिसमें दुनिया के कई बड़े नेता हिस्सा लेने के लिए भारत आ रहे हैं.
रोटेशनल सिस्टम के तहत हर साल G20 के किसी सदस्य देश को G20 सम्मेलन को आयोजित करवाने का मौका मिलता है. इस बार ये मौका भारत को मिला है. भारत सरकार इस आयोजन को सफल बनाने का लिए हर संभव प्रयास कर रही है.
लेकिन आपको बता दें कि साल 1983 में तात्कालिक पीएम इंदिरा गांधी के नेतृत्व में भी सबसे बड़ा सम्मेलन आयोजित किया गया था. ये सातवां गुट निरपेक्ष सम्मलेन 7 से 12 मार्च तक चला था. इस सम्मेलन में 60 राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों समेत करीब 101 देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था. ये सम्मेलन इतना बड़ा था कि उस समय इस इवेंट को कवर करने के लिए 1700 से अधिक विदेशी और भारतीय पत्रकार रहे. इस सम्मलेन का आयोजन दिल्ली विज्ञान भवन में किया गया था. विज्ञान भवन का निर्माण यूनेस्को कॉन्फ्रेंस के लिए देश के पहले पीएम जवाहर लाल नेहरू ने करवाया था.