अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) G20 समिट (G20 Summit in India) में हिस्सा लेने भारत पहुंच गए हैं. ये बाइडन का पहला भारत दौरा है. वो 3 दिन तक भारत में रहेंगे. बाइडेन ने पीएम मोदी के घर द्विपक्षीय बातचीत की.
PMO ने ट्वीट करके बताया कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दिल्ली के 7 लोक कल्याण मार्ग (पीएम आवास) पर बातचीत की. उनकी चर्चाओं में कई तरह के मुद्दे शामिल हैं. इससे भारत और अमेरिका के बीच संबंध और गहरे होंगे.'
व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच घनिष्ठ और स्थायी साझेदारी की पुष्टि करते हुए आज संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का भारत में स्वागत किया. नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी की जून 2023 की ऐतिहासिक वाशिंगटन यात्रा की अभूतपूर्व उपलब्धियों को लागू करने के लिए चल रही पर्याप्त प्रगति के लिए अपनी सराहना व्यक्त की.