G20 Summit: देश की राजधानी दिल्ली में दुनियाभर के ताकतवर नेता G20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं. इस बीच शनिवार को पीएम मोदी ने नई दिल्ली लिडर्स घोषणा पत्र को मंजूर किया जाने की जानकारी दी. पीएम मोदी ने कहा कि एक अच्छी खबर है, सभी के सहयोग से नई दिल्ली G20 नेतृत्व घोषणा पर सहमति बन गई है.
उन्होंने कहा कि मैं यह घोषणा करना चाहता हूं कि नई दिल्ली जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन की घोषणा पर आम सहमति बन गई है. मैं घोषणा करता हूं कि इस घोषणा को स्वीकार कर लिया गया है. आईए अब आपको बताते हैं कि घोषणा पत्र में किन प्रस्तावों पर सहमती बनी है.
G20 का संयुक्त घोषणा पत्र के प्रमुख बिंदू
मजबूत, टिकाऊ, संतुलित और समावेशी विकास
एसडीजी पर प्रगति में तेजी लाना
सतत भविष्य के लिए हरित विकास समझौता
21वीं सदी के लिए बहुपक्षीय संस्थान
बहुपक्षवाद को पुनर्जीवित करना