G20 Summit News: भारत इस हफ्ते के अंत में होने वाले 18वें G20 शिखर सम्मलेन में अपनी डिजिटल शक्ति भी दिखाने वाला है. दुनिया भर के प्रतिनिधियों के सामने भारत 'गीता ऐप' ('Gita App') के जरिये जीवन को समझाने का भी प्रयास करेगा. आध्यात्म और तकनीकि का ये संगम खास विदेशी मेहमानों के लिए प्रस्तुत किया जाएगा. उधर मंत्रालय के अधिकारी ने बुधवार को बताया कि 'आस्क गीता' ('Ask Geeta') एक ऐसा ऐप्लिकेशन है. जिसमें गीता के ग्रंथों को बड़े सरल माध्यम से समझाया जाएगा. इसे ख़ास तौर पर विदेशी मेहमानों के लिए तैयार किया गया है. इसी के साथ विदेशी मेहमानों को डिजिटल इंडिया (Digital India) अभियान के दौरान वर्ष 2014 से अबतक हासिल उपलब्धियों से भी रुबरु कराया जाएगा. इस दौरान ‘डिजिटल सार्वजनिक ढांचे’ से जुड़े बुनियादी सिद्धांतों एवं प्रौद्योगिकी पहलुओं के बारे में ‘डिजिटल ट्री’ प्रदर्शनी के जरिये जाना जा सकेगा.
ये भी देखें G20 Summit News: किसी दुल्हन से कम नहीं लग रही रोशनी से जगमग दिल्ली, देखें Video