G20 Summit: जी-20 देशों के राष्ट्राध्यक्षों के स्वागत के लिए दिल्ली तैयार है. दुनिया के इन ताकतवर नेताओं का कार्यक्रम काफी बिजी रहने वाला है.
शनिवार को सुबह 9.30 बजे ये नेता भारत मंडपम पहुंचेंगे इसके बाद पीएम मोदी के साथ औपचारिक तौर पर फोटो खिचवाएंगे. सुबह 10.30 बजे सम्मेलन का पहला सत्र यानी 'वन अर्थ ' शुरू होगा. इसके बाद 1.30 बजे लंच टाइम है. लंच के बाद शुरू होगा द्विपक्षीय वार्ता का दौर..
करीब 3 बजे एक बार फिर दूसरे सत्र के लिए नेतागण उपस्थित होंगे. इस सत्र का नाम है 'वन फैमिली' इसके बाद नेता अपने-अपने होटलों में चले जाएंगे. शाम 7 बजे एक बार फिर ये लोग भारत मंडपम पहुंचेंगे. जहां इनका फिर से स्वागत किया जाएगा. रात करीब 9 बजे डिनर करेंगे और 9.45 तक अपने होटल रवाना होंगे
रविवार का कार्यक्रम
रविवार को सुबह 8.15 बजे सभी नेता राजघाट पहुंचेंगे और बापू की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. इस दौरान यहां गांधीजी के पसंदीदा भजन का कार्यक्रम होगा. इसके बाद नेतागण भारत मंडपम की ओर प्रस्थान करेंगे. यहां 9.40 से 10.15 तक पौधा रोपण कार्यक्रम होगा.
करीब 10.30 बजे शिखर सम्मेलन का तीसरा सत्र 'वन फ्यूचर' शुरू होगा. इस दौरान नई दिल्ली घोषणापत्र जारी किया जाएगा और समापन समारोह का दौर शुरू होगा. कार्यक्रम के बाद द्विपक्षीय वार्ता कर नेता अपने अपने होटल चले जाएंगे