G20 सम्मेलन से ठीक पहले दिल्ली के मजनू का टीला इलाके में तिब्बती समुदाय के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान तिब्बती समुदाय के लोग चीन का विरोध कर रहे हैं.
विरोध प्रदर्शन के दौरान चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई और साथ ही G20 में शामिल देशों से अपील की गई कि वो तिब्बत के मुद्दे पर भी बात करें. इस दौरान लोगों के हाथों में एक पोस्टर दिखाई दिया जिस पर अंग्रेजी में लिखा- G20 TALK TIBET #TIBETMATTERS. इसके साथ ही ये भी लिखा गया कि China's diplamatic assurances are not to be trusted यानी कि चीन के कूटनीतिक आश्वासनों पर भरोसा नहीं किया जा सकता.
इस विरोध प्रदर्शन के संबंध में डीसीपी नॉर्थ, सागर सिंह कलसी ने बताया कि तिब्बती युवा कांग्रेस के कुछ लोगों ने प्रदर्शन करने का अनुरोध किया है और इसी को देखते हुए हमने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. सागर सिंह कलसी बोले कि उम्मीद है कि इनके प्रदर्शन को जल्द ही खत्म करा लिया जाएगा.
G20 Summit: दिल्ली पहुंचे UK के पीएम ऋषि सुनक, भारत आने को लेकर जताई थी ख़ुशी