पीएम नरेंद्र मोदी ने दो दिवसीय G20 सम्मलेन के समापन का ऐलान कर दिया है, समापन की घोषणा से पहले पीएम मोदी ने ब्राज़ील को G20
सम्मलेन की अध्यक्षता सौंपी. आपको बता दें की अगले साल G20 सम्मलेन ब्राजील में होगा. पीएम मोदी ने कहा कि 'भारत में G 20 शिखर सम्मेलन | भारत के पास नवंबर तक G 20 की अध्यक्षता है. इन दो दिनों में आपने कई बातें और प्रस्ताव रखे हैं. हमारी ज़िम्मेदारी है कि जो सुझाव आए और देखा जाए कि उनकी प्रगति में गति कैसे लाई जा सकती है. मेरा प्रस्ताव है कि हम नवंबर के अंत में G 20 का एक और वर्चुअल सेशन रखें. इसमें हम इस समिट के दौरान में हुई तय विषयों की समीक्षा कर सकते हैं. इस सबका ब्योरा हमारी टीम आपके साथ साझा करेगी. मैं उम्मीद करता हूं कि आप सब इससे जुड़ेंगे'