G20 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन की खास झलकियां एक्स हैंडल (पहले ट्विटर) पर साझा कीं हैं. जिसमें वो विदेशी मेहमानों का स्वागत करते दिख रहे हैं.
बता दें कि पीएम मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए दुनिया के सामने बड़ी बात रखी. पीएम ने कहा कि- 'कोरोना के बाद विश्वास के अभाव का संकट आया है और युद्ध ने इस संकट को और गहरा कर दिया है. पीएम मोदी बोले- 'जब हम कोरोना को हरा सकते हैं तो आपसी चर्चा में विश्वास के संकट को भी दूर सकते हैं. ये हम सभी के साथ मिलकर चलने का समय है.' पीएम ने कहा कि ये वक्त सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास का है.
पीएम ने कहा कि- 'हम सब मिलकर ग्लोबल ट्रस्ट डेफिसिट को एक विश्वस और एक भरोसे में बदलें. पीएम ने पूरी दुनिया को साथ विकास करने के लिए आमंत्रित किया और आतंकवाद के खिलाफ लड़ने की बात कही.
G 20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरक्को में आए विनाशकारी भूकंप को लेकर भी दुख जताया. उन्होंने कहा- 'कुछ देर पहले मोरक्को में आए भूकंप से प्रभावित लोगों के प्रति में अपनी संवेदना प्रकट करना चाहता हूं. हम प्रार्थना करते हैं कि सभी घायल लोग शीघ्र स्वस्थ हों. इस कठिन समय में पूरा विश्व समुदाय मोरक्को के साथ है. हम उन्हें हर संभव सहायता पहुंचाने के लिए तैयार हैं.'