G 20 Summit Security: राजधानी दिल्ली में G-20 समिट की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा बढ़ाई दी गई है. दिल्ली के कई इलाके छावनी में तबदील हो चुके हैं. राजधानी में गुरूवार को सुरक्षा बलों की तैयारी का रिहर्सल किया गया. होटल ली मेरिडियन के पास सेना ने रिहर्सल किया. यहां होटल के ऊपर सेना ने हेलीकाप्टर उतारा जिसका वीडियो सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे हेलीकाप्टर से सेना के जवान नीचे उतर रहें है.
बता दें कि G20 शिखर सम्मेलन के लिए विदेशी मेहमान जल्द ही दिल्ली पहुंचने वाले हैं. इन मेहमानों की मेजबा नी के लिए दिल्ली -एनसीआर के 30 से ज्यादा होटलों को बुक किया गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के लिए आईटीसी मौर्या को बुक किया गया है. उनके सुरक्षा दस्ते और अन्य अधिकारियों के लिए होटल के करीब 400 कमरे बुक किए गए हैं.