G20 शिखर सम्मेलन के लिए मेहमानों के दिल्ली पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. विश्व व्यापार संगठन की महानिदेशक नगोजी ओकोन्जो-इवेला दिल्ली पहुंच चुकी हैं. यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल का दिल्ली पहुंचने पर मंत्री प्रह्लाद पटेल ने स्वागत किया.
आर्थिक सहयोग और विकास संगठन यानी OECD के महासचिव माथियास कॉर्मन, IMF की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन भी दिल्ली पहुंचे हैं.
वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन G20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत रवाना हो चुके हैं. जो बाइडेन शुक्रवार शाम तक दिल्ली पहुंचेंगे. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी और जो बाइडेन के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी.
G-20 Summit: शिखर सम्मेलन को वर्चुअली संबोधित करने की प्रेसिडेंट पुतिन की कोई योजना नहीं- क्रेमलिन