चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बाद अब स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज भी G20 सम्मेलन के लिए भारत नहीं आएंगे. गुरुवार को स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज कोरोना संक्रमित पाए गए जिसके बाद उन्होंने भारत का दौरा रद्द कर दिया.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सांचेज ने बताया कि, "मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, ऐसे में मैं G20 बैठक के लिए दिल्ली नहीं आ सकूंगा." राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज की जगह अब स्पेन की उपराष्ट्रपति नादिया कालविनो, आर्थिक मामलों के मंत्री और विदेश मामलों के मंत्री G20 सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.
बता दें कि नई दिल्ली के भारत मंडपम G20 बैठक के लिए पूरी तरह तैयार है. G20 सम्मेलन के जरिए भारत अपनी पावर दुनिया को दिखाना चाहता है. इसी कड़ी में राजधानी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
दिल्ली में चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिसबल की तैनाती की गई है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक समेत दुनिया के कई प्रभावशाली नेता भारत पहुंच रहे हैं.
G20 Summit: पैसेंजर्स ध्यान दें! दिल्ली मेट्रो स्टेशनों में रुक सकती है लोगों की आवाजाही, ये है वजह