जी20 शिखर सम्मेलन का काउंटडाउन चल रहा है. दो दिवसीय G20 सम्मलेन 9 से 10 सितंबर को दिल्ली में आयोजित होने जा रहा है. इस सम्मलेन में हिस्सा लेने दुनिया भर से कई बड़े नेता पहुंच रहे हैं. कई देशों के नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं. यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमाम नेताओं का स्वागत करेंगे और उनसे मिलेंगे, बात करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बीच 15 द्विपक्षीय वार्ता भी करने वाले हैं