जी-20 सम्मेलन के तहत 8 से 10 सितंबर तक दिल्ली में देश-दुनिया के बड़े नेताओं का जमावड़ा लगने वाला है. जिनमें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ और कई खास विदेशी मेहमान शामिल हैं. इन सभी मेहमानों को दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों ठहराया जाएगा.
यही वजह है कि इन तीन दिनों के लिए दिल्ली की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस कड़ी में दिल्ली सरकार ने फ़ैसला किया है कि दिल्ली सरकार और एमसीडी के सभी दफ़्तर 8 से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे. इस दौरान दिल्ली के सभी स्कूलों में भी 3 दिनों की छुट्टी रहेगी. वहीं, दिल्ली से सभी निजी और सरकारी दफ़्तर भी इस दौरान बंद रहेंगे.
इसके साथ नई दिल्ली खास लुटियंस जोन में आने वाले बैंक और वित्तीय संस्थान भी बंद रहेंगे. इन सभी के साथ नई दिल्ली ज़िले में स्थित दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को भी बंद रखा जाएगा.