G20 Leader at Rajghat: देश की राजधानी दिल्ली में बना महात्मा गांधी का समाधि स्थल 'राजघाट' आज विश्व शक्ति का केंद्र बना हुआ था. दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों के नेता जब राजघाट पहुंचे, तो पीएम मोदी ने विश्व लीडर की तरह उनका स्वागत किया. पीएम मोदी, उनके पीछे चलते अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और साथ में जी-20 के राष्ट्राध्यक्ष, ये तस्वीरें उस इतिहास की गवाह बनी, जब भारत विश्व शक्ति का केंद्र बन रहा है. ये इतिहास में पहली बार है, जब दुनिया के तमाम शक्तिशाली नेता पीएम मोदी के साथ महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पहुंचे और एक साथ सभी ने बापू को नमन किया.
जी20 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन की शुरूआत देश की राजधानी दिल्ली में बनी महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट से हुई. यहां जी20 राष्ट्राध्यक्ष एक-एक कर पहुंचे, जहां पीएम मोदी ने सभी को खादी का स्टॉल देकर स्वागत किया और साबरमती बैकड्रॉप के सामने सभी मेहमानों को बापू की कहानी बताई.
यहां भी क्लिक करें: G20 Summit: साबरमती के बैकड्रॉप पर मेहमानों को बापू की कहानी बता रहे पीएम मोदी
जब सभी मेहमान राजघाट पहुंच गए, तो पीएम मोदी सभी मेहमानों को लेकर महात्मा गांधी की समाधि पर पहुंचे और जो बाइडेन, ऋषि सुनक समेत विश्व के शक्तिशाली नेताओं ने बापू को श्रद्धांजलि देकर उन्हें नमन किया. इस दौरान रघपति राघव रामाराम की धुन बजती रही...