G7 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को G7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया. इसके बाद इटली से रवाना होते समय पीएम ने ट्वीट कर इटली के लोगों और सरकार को उनके 'गर्मजोशी से भरी मेहमाननवाजी' के लिए धन्यवाद किया. पीएम ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, 'अपुलीया में जी7 शिखर सम्मेलन में बहुत ही उपयोगी दिन रहा. विश्व नेताओं से बातचीत की गई और विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई.'
पीएम ने एक्स पर आगे लिखा, 'साथ मिलकर, हमारा लक्ष्य ऐसे प्रभावशाली समाधान तैयार करना है जिससे वैश्विक समुदाय को लाभ हो और भावी पीढ़ियों के लिए एक बेहतर दुनिया का निर्माण हो. मैं इटली के लोगों और सरकार को उनके गर्मजोशी भरे आतिथ्य के लिए धन्यवाद देता हूं.'
आपको बता दें कि पीएम ने इटली में कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता की. इस दौरान उन्होंने रक्षा और सुरक्षा सहयोग पर चर्चा की और रक्षा औद्योगिक सहयोग को और बढ़ाने की उम्मीद जताई. जी7 आउटरीच शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री मेलोनी के निमंत्रण पर मोदी शुक्रवार सुबह इटली पहुंचे थे.
इसे भी पढ़ें- G7 Summit 2024: ‘ग्लोबल साउथ’ के देशों की प्राथमिकताओं और चिंताओं को बताना हमारी जिम्मेदारी- पीएम मोदी