प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिरोशिमा में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हिरोशिमा नाम सुनते ही आज भी दुनिया कांप जाती है. G7 समिट की इस यात्रा में मुझे सबसे पहले पूज्य महात्मा गांधी की प्रतीमा के अनावरण का सौभाग्य मिला है.
उन्होंने कहा कि आज विश्व जलवायु परिवर्तन और आतंकवाद की लड़ाई से जूझ रहा है. पूज्य बापू के आदर्श जलवायु परिवर्तन के साथ जो लड़ाई है उसे जीतने का उत्तम से उत्तम मार्ग है. उनकी जीवन शैली प्रकृति के प्रति सम्मान, समन्वय और समर्पन का उत्तम उदाहरण रही है.
गौतरतलब है कि पीएम जी7 की बैठक में हिस्सा लेने के लिए जापान के हिरोशिमा पहुंचे हैं. वह यहां चीन और पाकिस्तान के साथ अहम मुद्दों को दुनियाभर के सामने उठा सकते हैं. वहीं, तीन दिवसीय दौरे को दौरान आज यानी शनिवार को पीएम मोदी यूक्रेन युद्ध के बात राष्ट्रपति जेलेंस्की से पहली बार बात कर सकते हैं.