PM Modi Meets Zelensky: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Zelensky) ने मुलाकात की. ये मुलाकात जापान के हिरोशिमा (Hiroshima) में शनिवार को हुई है. दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी हुई है. माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच युद्ध के कारण बने हालात और शांति व्यवस्था स्थापित करने की दिशा को लेकर चल रहे प्रयासों को लेकर हुई है. बता दें कि युद्ध के बीच यह पहली बार आमने-सामने मुलाकात हुई है. इससे पहले पीएम मोदी और जेलेंस्की के बीच कई बार फोन पर बात हुई है.
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने हिरोशिमा में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ बातचीत की.’’
दराअसल पीएम मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की जी-7 समिट (G7 Summit) में शामिल होने के लिए 19 मई को जापान के हिरोशिमा पहुंचे हैं.