पीएम मोदी (PM Modi) G-7 की बैठक में शामिल होने के लिए दो दिवसीय दौरे पर जर्मनी (Germany) में हैं. इस दौरान पीएम मोदी का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अमेरिका (America) के राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Jo Biden) पीएम मोदी से हाथ मिलाने के लिए उनके पीछे-पीछे आते हैं.
ये भी पढ़ें: पत्रकार Mohammad Zubair को Delhi Police ने किया गिरफ्तार, धार्मिक भावनाएं भड़काने का है आरोप
जब पीएम मोदी के पीछे से आए बाइडेन
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब पीएम मोदी कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से बातचीत कर रहे थे, उसी दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति उनसे मिलने के लिए पहुंचे और उनसे हाथ भी मिलाया. इस दौरान उनके सामने कई दिग्गज नेता रहे लेकिन बाइडेन सीधे पीएम मोदी के पास जा पहुंचे.
ये भी पढ़ें: शिंदे गुट को SC से राहत, 11 जुलाई को होगी अगली सुनवाई
पीएम ने भारतियों को किया संबोधित
बता दें कि G-7 की बैठक में शामिल होने के लिए जर्मनी पहुंचे पीएम मोदी का यहां रहने वाले भारतीयों ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान पीएम मोदी ने म्यूनिख में प्रवासी भारतीयों के कार्यक्रम में भी शिरकत की. जहां उन्होंने अपने संबोधन में भारत की उपलब्धियों का जिक्र भी किया.