Gaganyaan: इसरो (ISRO) ने चांद पर सफल लैंडिंग के बाद अब अंतरिक्ष (space) में यात्रियों को भेजने की तैयारी की है. इसरो के गगनयान मिशन (Mission Gaganyaan) की तैयारियां अंतिम चरण पर है. इसरो ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और मिशन से जुड़े अपडेट्स साझा किए.
इसरो ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है कि वह गगनयान मिशन के लिए मानवरहित उड़ान परीक्षण शुरू करेगा. फ्लाइट टेस्ट व्हीकल एबॉर्ट मिशन-1 (टीवी-डी1) की तैयारी चल रही है, जो क्रू एस्केप सिस्टम के प्रदर्शन को प्रदर्शित करता है.
ये भी पढ़ें: Sikkim Flood: करीब 25000 लोग प्रभावित, 1200 से ज्यादा घर बहे, देखिए तबाही के बाद की तस्वीरें...
इसरो के लिए ये मिशन बेहद खास है, क्योंकि यह भारत द्वारा अंतरिक्ष में मानव मिशन भेजने की योजना का एक हिस्सा है. अगर ये सफल हो जाता है, तो भारत के नाम अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज हो जाएगी.