एक ऑस्ट्रेलियाई अखबार (australian newspaper) ने अपनी खोजी रिपोर्ट में गलवान घाटी (Galwan Valley) में भारतीय और चीनी सैनिकों की हुई झड़प पर बड़ा खुलासा किया है. अखबार द क्लैक्सन (the klaxon) की रिपोर्ट के मुताबिक गलवान में जून 2020 में हुई इस खूनी झड़प में चीन के 38 जवानों की मौत हुई थी. ये संख्या चीन के द्वारा बताई गई संख्या से 9 गुना ज्यादा हैं. अखबार का दावा है कि उसने डेढ़ साल की रिसर्च के बाद इस रिपोर्ट को तैयार किया है.
रिपोर्ट का शीर्षक ‘गलवान डिकोडेड’ है. इसमें दावा किया गया है कि 15-16 जून की रात को पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के कई सिपाही गलवान नदी में डूब कर मर गए थे. रिपोर्ट में चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो के कई यूजर्स के ब्लॉग के आधार पर दावा किया गया है कि उस रात 38 चीनी सैनिक नदी में बह गए थे. बाद में चीनी अधिकारियों में इन सभी सोशल मीडिया पोस्ट को हटवा दिया था.
इन 38 लोगों में जूनियर सार्जेंट वांग झुओरान भी शामिल थे, जिन्हें चीन ने बाद में मेडल देने की घोषणा की है . अखबार का दावा है कि चीन का सरकारी मीडिया इस झड़प और उसके बाद की घटनाओं को कवर करने में पूरी तरह से फेल रहा था. बता दें कि भारत इस झड़प में अपने 20 सैनिकों के शहीद होने की बात पहले ही कबूल कर चुका है.