Ganesh Chaturthi celebrations : प्रथम पूज्य विघ्नहर्ता गणेश जी के उत्सव (Ganesh Chaturthi celebrations)का दौर जारी है ऐसे में कई ऐसी प्रतिमाएं भी सुर्खियों में हैं जिन्हें अनोखे अंदाज में बनाया गया है. ओडिशा के मयूरभंज में गणेश चतुर्थी उत्सव में दौरान साठ हजार कंचों का उपयोग करके एक गणेश की मूर्ति बनाई गई है. कलाकारों ने प्रतिमा को पर्यावरण के अनुकूल (eco-friendly Ganesh idol) बताया है. वहीं हैदराबाद में गणेश जी की प्रतिमा 17 हजार नारियल (17,000 coconuts ) से बनाई गई है. इको फ्रैडली इस प्रतिमा को देखने के लिए लोग दूर दूर से आ रहे हैं. वहीं मुंबई के वाशिम के कमरगांव में जय भवानी गणेश मंडल द्वारा स्थापित भगवान गणेश की मूर्ति को 60 किलो प्याज (60 kg Onions) से बनाया गया है. ये लोगों के आकर्षण का केन्द्र बन गया है.
दरअसल देशभर में खासकर महाराष्ट्र में दो साल बाद गणपति उत्सव (Ganesh Utsav)मनाया जा रहा है. ऐसे में लोगों का उत्साह भी देखने लायक है. पिछले दो सालों से कोरोना के कारण लगे प्रतिबंधों की वजह से कह सकते कि गणपति उत्सव मनाया ही नहीं गया. इस साल मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी की धूम जारी है क्योंकि महाराष्ट्र की नयी एकनाथ शिंदे सरकार ने सभी तरह के प्रतिबंध हटा दिए हैं.