वाराणसी (Varanasi) से डिब्रूगढ़ के लिए रवाना हुआ गंगा विलास क्रूज (Ganga Vilas Cruise) बिहार के छपरा (Chhapra) में फंस गया है. दरअसल, छपरा के डोरीगंज इलाके में गंगा नदी (Ganga) में पानी कम होने की वजह से क्रूज को किनारे पर लाना मुश्किल हो गया. जिसके बाद प्रशासन को सूचना पहुंचाई गई और फिर SDRF की टीम छोटी नाव के जरिए सैलानियों को चिरांद पहुंचाने में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: Punjab Loot: मेडिकल शॉप में गन प्वाइंट पर 40 हजार की लूट, CCTV में कैद हुई वारदात
डोरीगंज बाजार के पास स्थित चिरांद सारण जिले का सबसे महत्वपूर्ण पुरातत्व स्थल है, जहां क्रूज नहीं जा सका तो SDRF की टीम ने छोटी नाव के जरिए सैलानियों को पहुंचाया. छपरा के सीओ ने बताया कि चिरांद में सैलानियों के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है.