GST On Gangajal: गंगाजल पर जीएसटी लगाने की खबरों पर केंद्र सरकार ने सफाई दी है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज एंड कस्टम यानि सीबीआईसी ने कहा कि गंगाजल को जीएसटी से बाहर रखा गया है. यह फैसला उसी वक्त का है जब देश में जीएसटी लागू हुआ था. बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम नरेंद्र मोदी पर गंगाजल पर 18% GST लगाने का आरोप लगाया था. इसके बाद ही यह सफाई जारी की गई है.
सीबीआईसी ने एक्स पर लिखा, ''पूरे देश में लोगों के द्वारा पूजा के लिए गंगाजल का इस्तेमाल किया जाता है. पूजा सामग्री को जीएसटी से बाहर रखा गया है. 14वें और 15वें जीएसटी काउंसिल की बैठक जो 18-19 मई 2017 और 3 जून 2017 को हुई थी उसमें पूजा सामग्री को जीएसटी से मुक्त रखने का फैसला लिया गया था.''
इससे पहले मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर लिखा, ''मोदी जी, एक आम भारतीय के जन्म से लेकर उसकी जीवन के अंत तक मोक्षदायिनी मां गंगा का महत्त्व बहुत ज़्यादा है. अच्छी बात है की आप आज उत्तराखंड में हैं, पर आपकी सरकार ने तो पवित्र गंगाजल पर ही 18% GST लगा दिया है. एक बार भी नहीं सोचा कि जो लोग अपने घरों में गंगाजल मंगवाते हैं, उनपर इस का बोझ क्या होगा. यही आपकी सरकार के लूट और पाखंड की पराकाष्ठा है.''