Delhi News: भारत के सबसे खतरनाक भगोड़ों में शामिल गैंगस्टर दीपक ‘बॉक्सर’ (Gangster Deepak ) को दिल्ली पुलिस बुधवार सुबह राजधानी ले आई. उसे पुलिस अधिकारियों ने मेक्सिको (Mexico) में गिरफ्तार किया था. पुलिस ने बताया कि दीपक से उसकी आपराधिक गतिविधियों और दिल्ली के सिविल लाइंस में एक बिल्डर की हत्या (builder's murder) में कथित संलिप्तता के सिलसिले में पूछताछ की जाएगी. पहली बार दिल्ली पुलिस ने किसी गैंगस्टर को देश के बाहर गिरफ्तार किया है.
नेशनल लेवल की मुक्केबाजी प्रतियोगिता जीत चुका गैंगस्टर मेक्सिको से अवैध तरीके से अमेरिका में घुसने की कोशिश कर रहा था. दीपक ‘गोगी गिरोह’ को संचालित कर रहा था, जिसका कथित रूप से लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) से संबंध है.