माफिया मुख्तार अंसारी को गाजीपुर के कालीबाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्तार अंसारी को मां-पिता की कब्र के बगल में ही दफनाया गया है. गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार से पहले उनके मोहम्मदाबाद आवास के बाहर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए.
गैंगस्टर-राजनेता मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा भी मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने पहुंचे. अंतिम संस्कार के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. गाज़ीपुर DM आर्यका अखौरी ने बताया कि मुख्तार अंसारी के आवास से कब्रिस्तान तक के मार्ग पर निगरानी रखते हुए बल तैनात कर दिए थे और नजर रखी जा रही थी.
गाजीपुर SP ओमवीर सिंह के मुताबिक, पुख्ता व्यवस्था की गई थी और पुलिस लगातार परिवार के संपर्क में थी. बताया गया कि रात को शव उनके आवास पर रख दिया गया था... पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और अर्धसैनिक बल उपलब्ध भी मौजूद था.
Mukhtar Ansari के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने पहुंचा शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा