सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम (Supreme Court Collegium) और केंद्र सरकार (central government) के बीच में तकरार बढ़ती जा रही है . चीफ जस्टिस (chief Justice) की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने वरिष्ठ अधिवक्ता सौरभ कृपाल (Saurabh Kripal) को दिल्ली हाई कोर्ट का जज (Delhi High Court Judge) नियुक्त करने की फिर से सिफारिश कर दी है. जबकि केन्द्र ने उनके नाम पर आपत्ति जताई थी.
ये भी देखे:पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ के बाचतीत वाले बयान पर भारत ने दी प्रतिक्रिया
बड़ी बात ये है कि पिछले पांच सालों से सौरभ कृपाल की नियुक्ति नहीं हो पाई है. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने सबसे पहले दो साल पहले 11 नवंबर को सौरभ कृपाल के के नाम को आगे किया था.
ये भी पढ़े: BBC डॉक्यूमेंट्री पर भारत की प्रतिक्रिया, बताया- दुष्प्रचार का हिस्सा
लेकिन तब से नियुक्ति अटकी पड़ी है.
बता दें कि सौरभ देश के पूर्व चीफ जस्टिस बीएन कृपाल (Former Chief Justice BN Kripal) के बेटे हैं. वकील होने के साथ-साथ वे लेखक और LGBTQ अधिकार कार्यकर्ता भी हैं.