Israel Hamas War: गाजा शहर में राहत सामग्री का इंतजार कर रही फलस्तीनी भीड़ पर बृहस्पतिवार को इजराइली सैनिकों के हमले में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गयी. इसके साथ ही गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक करीब पांच महीने पहले शुरू हुए इजराइल-हमास युद्ध में मरने वाले लोगों की संख्या 30 हजार से ज्यादा हो गयी.
इजरायली अधिकारियों ने माना कि सैनिकों ने गोलीबारी की
इजरायली अधिकारियों ने स्वीकार किया कि सैनिकों ने गोलीबारी की. उन्होंने कहा कि भीड़ से धमकी मिलने के बाद सैनिकों ने गोलीबारी की. उधर, भारत ने फलस्तीन की स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि राहत पहुंचाने के लिए एक स्थायी मानवीय गलियारे की तत्काल आवश्यकता है.
बता दें कि सात अक्टूबर को हमास के हमले के जवाब में इजराइल के हवाई, समुद्री और जमीनी हमलों में गाजा शहर और पूरे उत्तरी गाजा को निशाना बनाया गया है. ये इलाके पूरी तरह से तबाह हो चुके हैं और कई महीनों से क्षेत्र से कट गए हैं, जहां न के बराबर सहायता पहुंच पा रही है.