केंद्र सरकार ने वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए एडवांस एस्टीमेट जारी किया है. सरकार ने मार्च, 2022 में समाप्त चालू वित्त वर्ष के लिए Gross Domestic Products यानी जीडीपी के 9.2 फीसदी रहने का अनुमान जताया है. कोरोना संक्रमण की वजह से साल 2020-21 में भारत की अर्थव्यवस्था पर गहरा असर पड़ा था, लेकिन अब इकोनॉमी धीरे-धीरे सामान्य स्थिति में लौट रही है.
आपको बता दें कि एक साल पहले इसमें 7.3 प्रतिशत की गिरावट आयी थी. सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्तीय वर्ष में जीडीपी के 9.2 फीसदी रहने का अनुमान है. जबकि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में जीडीपी में 8.4 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
अलग-अलग सेक्टर का अनुमान
चालू वित्त वर्ष 2022 में एग्रीकल्चर के 3.9% की दर से बढ़ने की संभावना है
इलेक्ट्रिसिटी और दूसरे यूटिलिटी का ग्रोथ रेट 8.5% रह सकता है
कंस्ट्रक्शन सेक्टर 10.7% के दर से बढ़ सकता है
ये भी पढ़ें| Omicron की जांच के लिए Tata MD की बनाई टेस्टिंग किट Omisure को मिली सरकार की मंजूरी