General Election 2024: त्रिपुरा में वोटिंग के समय पोलिंग सेंटर पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया. इस दौरान 15 मतदाताओं के घायल होने की खबर है, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि खोवाई जिले के बोरोबिल क्षेत्र में पोलिंग बूथ बना था. मतदान केंद्र के पास ही एक सरकारी भवन में मधुमक्खियों का छत्ता लगा था. अधिकारियों ने कहा कि फायर ब्रिगेड के कर्मियों को मौके पर भेजा गया. अग्निशमन और आपातकालीन सेवा कर्मियों ने मधुमक्खी के छत्ते को नष्ट कर दिया है.
अग्निशमन सेवा के एक कर्मी ने कहा कि अब तक आठ लोगों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया. अन्य लोगों का भी इलाज किया जा रहा है.
पोलिंग बूथ पर खड़े एक मतदाता ने कहा कि मधुमक्खियां अचानक बाहर आईं और उन्हें डंक मारना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि वे इधर-उधर छिपने के लिए दौड़े, तभी सुरक्षाकर्मी दौड़कर आए और उन्हें बचाने की कोशिश की.
बता दें कि हंगामा शांत होने के बाद मतदान केंद्र पर कुछ देर के अंतराल के बाद वोटिंग दोबारा से शुरू हुई.
इसे भी पढ़ें- General Election 2024: छत्तीसगढ़ में चुनाव ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या