General Election 2024: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी को हरियाणा में झटका लगा है. दरअसल यहां हिसार से बीजेपी सांसद बृजेंद्र सिंह ने पहले पार्टी से इस्तीफा दिया फिर वह कांग्रेस में शामिल हो गए. बृजेंद्र सिंह का खुद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में माला पहनाकर स्वागत किया.
हिसार से बीजेपी के टिकट पर चुने गए थे सांसद
बता दें कि बृजेंद्र सिंह साल 2019 के चुनाव में हरियाणा के हिसार से बीजेपी के टिकट पर सांसद चुने गए थे. खास बात यह है कि इससे पहले यह सीट कभी भी बीजेपी की खाते में नहीं गई थी. चर्चा थी कि हरियाणा में बीजेपी की पहली लिस्ट में 6 उम्मीदवारों के नाम फाइनल हो चुके हैं. इसमें बृजेंद्र सिंह की टिकट कटने या फिर उनकी इच्छा के मुताबिक सीट न मिलने की संभावना थी.