General Election Re-Polling : लोकसभा चुनाव के लिए आखिरी चरण का मतदान 1 जून को समाप्त हो चुका है. 04 जून को नतीजों का ऐलान किया जाएगा. इस बीच आज यानी तीन जून को पश्चिम बंगाल के बारासात लोकसभा क्षेत्र में वोट डाले जा रहे हैं. यह तस्वीर लोकसभा क्षेत्र के कदंबागाछी सरदार पारा क्षेत्र के बूथ संख्या 61 की है. जहां मतदान जारी है. इस दौरान मतदान केंद्र के आसपास भारी सुरक्षा व्यवस्था तैनात है.
ये भी पढ़ें: UP News: मेरठ में दर्दनाक हादसा, कार सवार चार लोगों की जलकर मौत...क्या है वजह?
दरअसल, पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में लोकसभा चुनाव के बीच हिंसा की खबरें सामने आई थी. इसी दौरान बारासात लोकसभा क्षेत्र में कदंबागाछी सरदार पारा क्षेत्र के बूथ संख्या 61 पर तनावपूर्ण महौल ने हिंसा का रूप ले लिया था. जिसके बाद चुनाव आयोग ने यहां पुर्मतदान करवाने का फैसला लिया है. यही वजह है कि बारासात और मथुरापुर लोकसभा क्षेत्र में भी एक मतदान केंद्र पर वोटिंग हो रही है.