General Election 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पूरे देश में चुनावी माहौल बना है. इस बीच राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं में भी उत्साह देखने को मिल रहा है. हालांकि पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में यह उत्साह मंगलवार देर रात हिंसा का करण बन गया.
दरअसल, यहां कूचबिहार के इलाके में मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इस घटना में एक पुलिस अधिकारी घायल हो गया. तृणमूल कांग्रेस ने आज दिनहाटा में 24 घंटे के बंद का आह्वान किया है.
पुलिस ने किया लाठीचार्ज
पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले में टीएमसी और बीजेपी समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हो गई. दोनों ओर से जमकर पत्थर चले...देखते ही देखते हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.
निसिथ प्रमाणिक-उदयन गुहा के समर्थक भिड़े
दरअसल, कूच बिहार से बीजेपी सांसद और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक ने यहां अपनी पब्लिक मीटिंग खत्म की थी और टीएमसी नेता और राज्य मंत्री उदयन गुहा के नेतृत्व में एक रैली शुरू हुई थी. इसके कुछ देर बाद ही दोनों दलों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. और पत्थरबाजी शुरू हो गई. दोनों पार्टियां एक दूसरे पर ही इस बवाल का ठीकरा फोड़ रही हैं.
ये भी पढ़ें: Mahua Moitra: 'कैश फॉर क्वेरी' मामले में महुआ मोइत्रा के खिलाफ लोकपाल ने दिए CBI जांच के आदेश, जानें केस