General Elections: 19 मई को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निजी सचिव बिभव कुमार सहित अपने विभिन्न नेताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन को लेकर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा.
केजरीवाल ने प्रदर्शन के दौरान कहा था, 'प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली भाजपा AAP के नेताओं को झूठे मामलों में फंसा रही है.'
केजरीवाल के दावों पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि आप प्रमुख एक महिला को पीटने वाले व्यक्ति को बचाने के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.'
तिवारी ने कहा, 'आज निर्भया की आत्मा रो रही होगी कि जिन्होंने महिलाओं की रक्षा करने की शपथ ली थी, वे आज एक महिला को पीटने वाले व्यक्ति को बचाने के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.'
बता दें कि आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में केजरीवाल के पीए बिभव कुमार को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- General Elections: प्रयागराज की सभा छोड़कर क्यों गए राहुल-अखिलेश? कार्यकर्ताओं में झड़प बना कारण?