लोकसभा की लड़ाई संविधान पर आ गई है. संविधान को खत्म करने और उसे बचाने के बीजेपी व विपक्षियों के अपने अपने दावे हैं.
झारखंड में पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस और इंडी गठबंधन से देश के संविधान को खतरा है. ये सरकार में आए तो संविधान को बदल देंगे. ये ओबीसी-पिछड़ों के आरक्षण को छीनना चाहते हैं. मैंने इनसे कहा कि लिखकर दो कि ओबीसी, पिछड़ों का आरक्षण मुसलमानों को नहीं देंगे, लेकिन ये चुप्पी साधे हैं। अबतक कोई जवाब नहीं आया है.'
इस पर प्रयागराज के फूलपुर में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, 'एक तरफ वे (बीजेपी) लोग हैं, जो संविधान को खत्म करना चाहते हैं और एक तरफ हम हैं जो संविधान को बचाना चाहते हैं. संविधान बचेगा तो नौकरी मिलेगी, संविधान बचेगा तो PDA परिवार का सम्मान बचेगा. संविधान बचेगा तो रोजगार आएंगे. हम आपको भरोसा दिलाते हैं कि आपको नौकरी के साथ-साथ सम्मान मिलेगा और हम अग्निवीर योजना को हमेशा के लिए खत्म करेंगे.'
इसे भी पढ़ें- General Elections: प्रयागराज की सभा छोड़कर क्यों गए राहुल-अखिलेश? कार्यकर्ताओं में झड़प बना कारण?